गांधी जी ने देश को आजादी दिलाई तो शास्त्री जी खाद्यान्न आत्मनिर्भर बनाया -भाजपा मंडल हरिद्वार

भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर की पौड़ी पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाई । इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की । वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि  महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी तथा  उन्होंने पूरे विश्व में यह साबित किया था की बिना युद्ध के भी अपनी बात मनवाई जा सकती है । वही श्री लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था  जय जवान जय किसान, शास्त्री जी ने भारत को हरित क्रांति दी थी तथा उन्हीं का प्रयास था कि भारत अपनी आवश्यकता के अनुसार अन्न पैदा करने लगा था । मंडल महामंत्री  तरुण नैयर ने कहा कि गांधी जी का सिद्धांत था  अहिंसा परमो धर्म महात्मा गांधी हिंसा का उत्तर अहिंसा से देना चाहिए वे कहते थे कि यदि आपके गाल पर कोई थप्पड़ मारे तो उसके समक्ष दूसरा गाल भी आगे कर दो । पूनम मखीजा,  अंजू पंजवानी एवं तारा श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को बिना खड़ग बिना ढाल के आजादी प्रदान करवाई । इस अवसर पर राहुल कांडपाल,  विकल राठी, आदित्य झा , वीरेंद्र दत्त सेमवाल , दिनेश पांडे , संतोष पांडे , विशाल मूर्ति भट्ट, पूर्व पार्षद  उमा गुजराल, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ,चंद्रकांत पांडे , पूनम पांडे, दीपा श्रीवास्तव , रिया अरोड़ा , मनीष चौटाला, पुष्पा अनुरागी ,सुरेंद्र मिश्रा, प्रेम राणा, मुकेश पुरी ,सुंदर शर्मा,  संगीत मदान आदि ने भी महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की ।