आज वार्ड नं4 कोरादेवी कॉलोनी में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा स्वीकृत अमृत योजना के तहत नयी पेयजल लाइन के कार्य का भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहे दीपांशु विद्यार्थी ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियो ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया । युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि नयी पेयजल लाइन डलने से कोरादेवी कॉलोनी में पानी का संकट अब खत्म होजायेगा व सभी क्षेत्रवासियो की मांग थी कि जल्द ही हमारी कॉलोनी में नयी पेयजल लाइन डलनी चाहिए जिसपर कैबिनेट मंत्री द्वारा संज्ञान लिया गया व कार्य शुरू कराया गया।दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा । इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति, दवेंद्र गिरी, पूर्व सभासद डॉ प्रेम प्रकाश सतलेवाल,गुलशन भसीन, सुरेंद्र कश्यप,दीपक चौहान, राजेश कुमार, दिनेश धीमान,गौरव सावंत, मदन पाल,अनुज सिंघल,अशवनी तिवारी, सुबोध मिश्रा, आयुष सती, संजू प्रजापति, पारस बब्रअहन,उमेश तिवारी,राहुल भारद्वाज,संदीप कश्यप, राजपाल गिरी, नीरज पाल, सिद्धार्थ अरोड़ा, हेमलता राजोरिया, मुकेश धीमान, दुर्गा धीमान, मोनिका धीमान, पिंकी कश्यप, मुन्ना लाल आदि क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे ।
वार्ड 04 में पेयजल समस्या के समाधान जारी है दिपांशु विद्यार्थी ने प्रयास से