कोरोना अपडेट हरिद्वार- 05 पुलिस कर्मियों और 11 नगर निगम कर्मचारियों सहित आज जनपद में 176 नये कोरोना मरीजो का पता चला

आज हरिद्वार में 05 पुलिस कर्मियों, 11 नगर निगम कर्मचारियों सहित 176  नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं , जिनमें हरिद्वार नगर क्षेत्र में 62,  रुड़की में 79 , बहादराबाद में 29, भगवान पुर में 05 और लक्सर खानपुर म5 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 8250  संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 324 भर्ती हैं जबकि आज 26 मरीजो को छुट्टी  दी गई है जनपद में 106572  लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें 104449  की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें8250 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है अभी 2123 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 310  एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले है


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image