कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा स्वीकृत अमृत योजना के तहत कैलाश गली भुपतवाला में नयी पेयजल लाइन का उद्घघाटन पार्षद अनिरुद्ध भाटी व वार्ड नं 4 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहे दीपांशु विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से किया। पार्षद अनिरुद्ध भाटी व दीपांशु विद्यार्थी ने बताया कि इस क्षेत्र में पानी की किल्लत काफी समय से चली आ रही है जिसको दूर करने के लिए नई पेयजल लाइन डलने का शुभारंभ आज किया गया है । क्षेत्रवासियो की मांग थी कि जल्द ही नयी पेयजल लाइन डले जिसे शुद्ध पेयजल मिल सके, इस मांग से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को अवगत कराया जिसपर उन्होंने संज्ञान लेते हुए नयी पेयजल लाइन का कार्य शुरू कराया । इस अवसर पर मंत्री पी.र.ओ मोहित प्रजापति वार्ड अध्यक्ष विनोद गिरी , व्यपार मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत शर्मा , पूर्व पार्षद डाक्टर प्रेम प्रकाश सतलेवाल,ललित सचदेवा,बूथ अध्यक्ष अशवनी तिवारी, नीलम गोस्वामी, अंकिता मल्होत्रा, हरीश अरोड़ा, मंडल उपाध्यक्ष सीताराम बडोनी,विकास शर्मा,हरीश शर्मा,गौरव सावंत,मुकुल झा,विशाल सहगल, अशोक विशनोई,दीपक चौहान, आयुष सती,उमेश तिवारी आदि सम्मानितजन उपस्तिथ रहे । इन सबने इस कार्य आरम्भ करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया।
कैलाश गली में नयी पेयजल लाइन डालने के कार्य का अनिरुद्ध भाटी और दिपांशु विद्यार्थी ने किया उद्घाटन, मंत्री जी आभार व्यक्त किया