हरिद्वार नगर क्षेत्र में कोरोना के 108 केस सहित जनपद में कुल 226 कोरोना संक्रमितो का पता चला

आज हरिद्वार में कोरोना के 226  मरीज मिले आज हरिद्वार में नगर निगम क्षेत्र में 108  बहादराबाद के 85 रुड़की क्षेत्र के 24 अन्य क्षेत्रों से 09 सहित 226  नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनमें फ्लू क्लीनिक से 23 सिडकुल से 14 ,सर्विलेंस और कन्टेनमेन्ट जोन से 157 सेल्फ  स्क्रीनिंग के 31 केस सम्मलित हैं, इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 7007  संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 373 भर्ती हैं जबकि आज 68 मरीजो को छुट्टी  दी गई है जनपद में 90372  लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें 84125  की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 7007 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है अभी 2529 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 471  एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले हैं। 


 



Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा