भाजपा मंडल हरिद्वार ने पं० दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया । देखें रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस को हर की पौड़ी पर धूमधाम से मनाया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की  ।मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र  तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि  एकत्मक मानवतावाद माननीय दीनदयाल उपाध्याय जी ने शुरू किया था । जिस प्रकार से उन्होंने कार्य किए उससे तात्कालिक सरकार घबरा गई । उनका यह मानना था कि सरकारी सुविधा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए । मंडल महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज उनके बताए सिद्धांतों पर चल रही है तथा जो उन्होंने कल्पना  की थी उस पर अमल कर रही है और उनके सपनों को साकार कर रही है ।  पूनम मखीजा एवं अजीत सिंह ने कहा  आज जो जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई  इसका  प्रस्ताव हमारे वरिष्ठ नेताओं ने रखा दीन दयाल जी  यह चाहते थे कि देश में कोई गरीब न रहे । इस कार्यक्रम में चंद्रकांत पांडे , दिनेश पांडे मुकेश पुरी, सुंदर शर्मा ,पूरन पांडे ,इष्ट देव सोनी ,सुरेंद्र मिश्रा,, बलकेश राजोरिया विशाल, और राम सिंह बबलू , राहुल शर्मा ,मुकेश राणा आदि सम्मिलित हुए तथा सभी ने श्री दीनदयाल उपाध्याय को कोटि-कोटि नमन किया।