क्षेत्र वासियों की सुविधा हेतु सूखी नदी में अस्थाई पुल का निर्माण - दिपांशु विद्यार्थी

आज भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहे दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी के निर्देश पर आज खड़खड़ी सुखी नदी पुल निर्माण शुरू होने से पहले क्षेत्रवासियो की सुविधा हेतु बराबर मे बनने वाले अस्थायी पुल के कार्य के आरम्भ होने पर  कहा कि जनता का हित सर्वप्रथम है पुल निमार्ण में किसी को दिक्कत ना हो इसका ध्यान रखते हुए निरीक्षण किया ,हमारी शुरू से ही मांग थी कि सूखी नदी पर पुराने पुल को तोड़ कर नया पुल बनाते समय बराबर में अस्थायी पुल जरूर बनना चाहिए और स्वीकारकैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के निर्देश परविभाग ने इसे स्वीकार किया जो स्वागत योग्य है।  अब  अस्थायी पुल बनाना शुरू किया है  । व्यापार मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा व सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता कार्य को सही दिशा में कराना है । जनसमस्या को ध्यान में रखा जाएगा और पुल निर्माण में लापरवाही नही चलने दी जाएगी । व्यापार मण्डल महामंत्री नीरज पाल व गौरव सचदेवा ने कहा कि हजारों की संख्या में जनता पुल से आवागमन करती है जिसका हमने ध्यान रखते हुए अस्थायी पुल की मांग रखी थी । इस अवसर पर व्यापार मण्डल कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया,विजय आर्य, सोनू,उत्तम कुमार,संजय पाल,बॉबी बंसल आदि सम्मानित   क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे


 


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा