खड़खड़ी क्षेत्र में बागरो नदी पर नया पुल बनाने का काम आरम्भ हुआ

आज खड़खड़ी क्षेत्र में सूखी नदी पर पुराने पुल को तोड़ कर नया पुल बनाने का काम आरम्भ हुआ, इस अवसर पर  भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रहे दिपांशु विद्यार्थी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा प्रस्तावित कुंभ मेला कार्य के तहत आज सूखी नदी खड़खड़ी पर पुल निर्माण शुरू हुआ इस अवसर पर मौके पर दीपांशु विद्यार्थी ने पी. डब्लू. डी विभाग के ऐई आर पाण्डेय ,व जेई शिवानी के साथ कार्य को शुरू कराया व मौके पर पहुँचकर क्षेत्रवासियो की सुविधा को देखते है अधिकारीगणो को सुझाव दिए । दीपांशु विद्यार्थी ने बताया कि लगभग 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण शुरू होने से क्षेत्रवासी प्रसन्न हैं इस पुल का निर्माण किये जाना उत्तरी हरिद्वार के लिए सुंदर सौगत है ,उत्तरी हरिद्वार में यात्रियों का आवागमन बहुत ज़्यादा रहता है उस लिहाज़ से भी नये पुल निर्माण अति आवश्यक था। इस अवसर पर भाजपा नेता ललित सचदेवा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष विनोद गिरी,वैभव सुखीजा व सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा कि उतरी हरिद्वार का सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य मे से एक पुल निर्माण का कार्य है जो कि बहुत ही जरूरी था , हरीश शर्मा अस्वनी तिवारी ने बताया की कुंभ कार्यो के तहत नये पुल का निर्माण होना एक अच्छी योजना है ,सालो बाद नये पुल के बने से पुल को अधिक मजबूती मिलेगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से बॉबी बंसल,विजय आर्य ,सोनू, विकास शर्मा,विनीत शर्मा, दीपक चौहान,आयुष सती,राजदीप गौड़ आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


इधर इस मौके पर क्षेत्रीय पाषर्द महावीर वशिष्ठ भी पुराने पुल को हटाये जाने के मौके पर उपस्थित थे उन्होने कहा कि यहां बना पुराना पुल जीर्ण हो गया था इसीलिए उसे हटाकर नये पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसकी उन्होने मांग रखी थी नये पुल की चौडाई पहले से काफी अधिक होगी जिसका सभी को लाभ मिलेगा इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रवि कश्यप, अनुज गुप्ता, रिशभ वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा