जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र हरिद्वार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गांव इक्कड़ कला परगना ज्वालापुर में प्रातः 9.00बजे अचानक फुरकान और जुल्फकार का एक गैर आवासीय मकान ढह जाने घटना हुई है जिसमें तरुणम पत्नी हारुन और उसका भतीजा मुनासिब पुत्र जुल्फकार घायल हो गए, इस घटना में उसकी एक भैंस और एक कटिया की मृत्यु हो गई, और तीन कटिया घायल और दो बकरी लापता हो गई है प्रशासनिक टीम ने जाकर राहत कार्य को देखा
इक्कड़ कला में मकान ढहने से महिला और उसका भतीजा घायल, दो मवेशी मरे