युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने क्यों की धरने प्रदर्शन की बात

युवा कांग्रेस के  प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध मे युवा कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन


आज  युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने   हरिपुर अपने निवास पर प्रेस क़र बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार अपनी मनमानी क़र रही है आज प्रदेश सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों के चलते उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमितर   भुल्लर पर मुकदमा क़र युवाओ की आवाज दबाने का काम किया है।   युवाओ की आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेताओ पर भाजपा रोज मुकदमा क़र रही है यह लोकतंत्र की हत्या है अब  पुरे प्रदेश भर में युवा कांग्रेस केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी , युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने कहा कि सरकार सुमितर भुल्लर के ऊपर से मुकदमा हटाए अन्यथा प्रदेश भर में युवा कांग्रेस सड़को पर उतर  जाएगी और सरकार की मनमानी तथा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवाओ पर मुकदमा होना लोकतंत्र की हत्या है युवा कांग्रेस समस्त जिलों में सरकार का विरोध करेगी युवा कांग्रेस देश हित में बात करने वाला संगठन है और ऐसे में सरकार की इस तरह की हरकत अशोभनीय है और अलोकतांत्रिक है 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा