विवेक विहार में शराबी ने मारपीट की, पुलिस ने जांच आरम्भ की

ज्वालापुर के विवेक  विहार निवासी अनमोल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 10 जुलाई की रात  11.30 बजे शैलेश गुप्ता शराब पीकर  अपने साथियों के साथ उसके घर आये और प्रार्थी को घर से बहार बुलाकर गाली गलोच की और तलवार से हमला किया उसके भाई अभिषेक और सिदु को भी चोटिल कर दिया , इस वारदात में वंश ठाकुर, शिवा ठाकुर और देव दुदेजा और अन्य लोग शामिल थे ज्वालापुर पुलिस घटना में घायल हुए अभिषेक एवं सिदु का मेडिकल करवाकर जांच आरम्भ कर दी है  इस घटना से वहां भय का माहौल है


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image