संशोधित प्रेस नोट जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार में अचानक तेजी से बढते कोरोना संक्रमण मामलों के दृष्टिगत आज सभी औद्योगिक इकाइयों के 10% मेन पावर की कोरोना जांच के निर्देश कंपनियों को दिये।
जिलाधिकारी ने संक्रमण नियंत्रण के लिए विकास खण्डों, निगम तथा पालिका क्षेत्रों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए विलेज रिस्पांस टीम व सिटी रिस्पांस के लिए 30 नयी टीमों का गठन किया गया है। जिले में अब कुल 58 टीमों में लगभग 168 कार्मिक काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य करेंगी।
उन्होंने टीम कार्मिकों तथा वीआरटी सीआरटी नोडल अधिकारी को वृहद स्तर पर काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग किये जाने के निर्देश दिये।
साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग 100 कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं।
औद्योगिक बस्तियों में तेजी से जांच कराई जायेगी
(सूचना विभाग)
संशोधित समाचार -औद्योगिक इकाइयां अपने 10% कर्मचारियों की हो कोरोना जांच -जिलाधिकारी हरिद्वार