राम मंदिर के भूमि पूजन की तिथि को किसनै अशुभ बताया

शंकराचार्य स्वरुपानन्द सरस्वती ने 05 के भूमिपूजन के समय को अशुभ  घड़ी बताया


शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने 05 अगस्त अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर के भूमिपूजन पर प्रश्न उठाते हुए कहा- 'अशुभ घड़ी में रखी जा रही आधारशिला ' उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मंदिर की आधारशिला रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या जाने वाले हैं। मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की 05 अगस्त की तारीख भी रामलला ट्रस्ट ने तय कर दी है।  राम मंदिर के भूमि पूजन के मुहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल खड़े किए हैं। ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या में 05 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखने के समय को लेकर आपत्ति जताई है और  इसे अशुभ घड़ी बताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह चाह नहीं है कि हमें कोई ट्रस्टी या पदाधिकारी बनाया जाए। हम तो राम भक्त हैं। राम मंदिर कोई भी बनाता है सही ढंग से बनाता है तो हमें प्रसन्नता होगी पर ये सब उचित तिथि और उचित मुहूर्त में होना चाहिए । पांच अगस्त भाजपा के लिए विशेष दिन है गतवर्ष इसी दिन धारा 370 समाप्त की गई थी अब मंदिर निर्माण भी इसी दिन आरम्भ  करना चाहती है लेकिन इस तिथि को  लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है