प्रदेश युवक कांग्रेस ने गंगाजल कहां पहुंचाने के लिए संकल्प लिया ?

उत्तराखंड प्रदेश युवक कांग्रेस शिविलयों तक पहुंचायेगी हरकी पौड़ी का गंगाजल


(सुभाष कपिल) 


उत्तराखंड युवक कांग्रेस ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता करके बताया कि प्रदेश की युवक कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली राजधानी क्षेत्र में जिन शिवालयो में कांवड़िये गंगा जल चढ़ाते थे वहां युवक कांग्रेस  हरकी पौङी का गंगा जल भिजवाने का प्रयास करेगी। प्रेस विज्ञप्ति में युवक कांग्रेस ने कहा कि देश की सरकार अपने को ईश्वर से ऊपर समझने लगी है गत वर्ष अचानक अमर नाथ यात्रा रोक दी गई  वाराणसी में अनेक पौराणिक मंदिरो को हटाया गया ऐसे अनेक गलत कार्य शासको द्वारा किये गये हैं जिसके कारण प्रजा को ईश्वरीय प्रकोप का सामना करना पड़ता है। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा आस पास के करोड़ो शिव भक्तो की आस्था को देखते हुए युवक कांग्रेस गंगाजल भिजवाने की व्यवस्था कर रही है उन्होने कहा करोड़ो भक्तो के पास तो गंगाजल पहुंचाना संभव नहीं है लेकिन उन शिवालयो तक पहुंचाया जा सकता है जहा उनकी आस्था जुड़ी है। उन्होने सभी शिव भक्तो से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करने की भी अपील की। इस अवसर पर भुल्लर के साथ प्रदेश कार्यकारिणी के अनिल भास्कर, सुमित भाटिया, युवक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा और तुषार कपिल के साथ युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर और विधान सभा अध्यक्ष नितिन तेशवर  उपस्थित रहे


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा