महानगर व्यापार मंडल ने बाजारों की साप्ताहिक बंदी का समर्थन करते हुए जिला प्रशासन से क्या मांग की

साप्ताहिक बंदी बुधवार का हरिद्वार नगर के व्यापारियो ने किया समर्थन बुधवार को व्यापारियो से बाजार न खोलने की अपील साथ ही जिला प्रसाशन से बाजारों को सेनेटाइज करवाने की अपील  महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों सुनील सेठी, संदीप शर्मा, संजय त्रिवाल   आदि ने संयुक्त रूप से की  ।                                           बाजार में सोशल डिस्टेंस के साथ व्यापारमंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर कोरोना की रोकथाम को लेकर लिए गए जिला प्रसाशन के निर्णय हरिद्वार नगर में साप्ताहिक बंदी बुधवार का समर्थन करते हुए जिला प्रसाशन के सहयोग का निर्णय लिया एव हरिद्वार के व्यपारियो से बाजार न खोलने की अपील की सभी से मास्क का उपयोग करने सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही साप्ताहिक बंदी वाले दिन जिला प्रसाशन से बाजारों को सेनेटाइज करने की मांग की । बैठक में जिलाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल सुनील सेठी, युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा , जिला वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय त्रिवाल , हरिशंकर, योगेंद्र बंसल , ऋषभ कुमार, दिशांत शर्मा, राजेश सुखीजा, अमित गोयल , विनोद गिरी आदि  उपस्थित रहे। 


 


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, आज बुधवार को राज्य में कोरोना के 53 नये केस मिले
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा
उत्तराखंड में कोरोना से जंग जीतने वाले 3लाख 20 हजार से अधिक हुए, रिकवरी दर 95% से अधिक हुई, हरिद्वार में एक्टिव केस 500 के करीब बचे
Image