महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से अगले शनिवार और रविवार को कौनसी दुकानों को खोलने की मांग की

अगले शनिवार और  रविवार (1ओर 2 अगस्त )को राखी की दुकानें खुलने की अनुमति प्रदान करे जिलाधिकारी - सुनील सेठी।


                       महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने हरिद्वार जिला अधिकारी को पत्र लिखकर रक्षाबंधन का पर्व सोमवार दिन होने के कारण  अगले शनिवार और  रविवार को लगने वाले लोकडाउन में राखी लगाने वाले व्यपारियो के लिए छूट देने की मांग करते हुए अन्य आवाश्यक सामग्री की दुकानों के खुलने के साथ उन्हें भी खोले जाने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र में अवगत करवाते हुए बताया कि राखी लगाने वाले कई व्यपारियो की मांग पर रक्षाबंधन के पर्व पर  सोमवार पड़ने पर उन्हें शनिवार रविवार की छूट मिलनी चाहिए क्योंकि अधिकतर लोग रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ही राखी खरीदते है अगर शनिवार और रविवार को राखी नही मिलेगी तो दुकानदारों के नुकसान के साथ साथ जनता को भी परेशानी उठानी पड़ेगी । इसको देखते हुए जनहित में महानगर व्यापार मंडल ने  जिलाधिकारी महोदय  से मांग की है कि  जनता की परेशानी को देखते हुए  और साथ ही व्यापारियो के नुकसान को देखते हुए  अगले शनिवार और  रविवार जो( 1 ओर 2 तारीख  )को  राखी की  दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए



 


Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा