क्या हरिद्वार में दो फाड़ हो रही है पंजाबी महासभा

पंजाबी महासभा के उपस्थित पदाधिकारीयों  ने कहा प्रमोद पांधी ही हैं जिलाध्यक्ष


आज प्रेस क्लब हरिद्वार मेंआयोजित एक प्रेस वार्ता में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलायध्क्ष प्रमोद पांधी ने कहा कि अपनी महत्वकांक्षा पूरी करने के लिए दूसरे गुट ने जिला कार्यकारिणी बनाई। वो इस  तरह के कार्य से समाज को भ्रमित कर रहे हैं जो समाज हित में ठीक नही है । उन्हें पंजाबी समाज की कोर कमेटी ने जिलाध्यक्ष बनाया है यदि समाज के हित के लिए उन्हें कोई बलिदान देना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे । प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने पंजाबी महासभा के कार्यो के बारे में बताया कि उनकी संस्था समाज और देश हित में 20 वर्षो से कार्य कर रही है उन्होने कहा यह समाजिक संस्था है इसमें कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं जो ठीक नहीं है उन्होने कहा  कोर कमेटी ने प्रमोद पांधी को जिलाध्यक्ष बनाया तो दूसरे गुट को मानना चाहिए। कामिनी सडाना ने कहा कि उन्हें समाज की मीटिंग बोलकर दूसरे गुट ने बुलाया था जिसके कारण वहां गई थी। दोनों गुट एक हो जाये। इस अवसर पर जिला महामंत्री राम अरोड़ा, उपाध्यक्ष अनिल पुरी, सुरेश कोचर, राजू ओबेराय, केतन सहगल, महेंद्र अरोड़ा, कुंज भसीन, मनोज भाटिया, गुरचरन सिंह, भारत तनेजा, अनिल कुमार, करण मल्होत्रा आदि उपस्थित थे। बताते चले इससे पहले दो धड़े में बंटे उत्तरांचल पंजाबी महासभा के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगने शुरूकर दिये थे । महासभा के एक गुट ने कल प्रवीन कुमार को जिलायध्यक्ष नियुक्त कर दिया। जिसके बाद देर शाम दूसरे गुट ने बैठक कर इसका विरोध किया।और आज प्रेस वार्ता में अपना पक्ष रखा।