कोरोना के चलते पूर्णतः सेनेटाइजेशन करने के लिए जिला प्रशासन ने बाजारों की निर्धारित की साप्ताहिक बंदी

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बाजारों / व्यवसायिक  प्रतिष्ठानों  की  निर्धारित हुई साप्ताहिक बंदी 
साप्ताहिक बंदी रखे जाने और साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों को पूर्णतः सेनेटाइजेशन करने के लिए स्थानीय और मुख्य बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किये गये हैं जिसमें 1 शंकर आश्रम चौराहे से रानीपुर मोड़ व मुख्य डाकघर हरिद्वार तक समस्त बाजारों में शनिवार 
2 हैड पोस्ट ऑफिस हरिद्वार से खड़खड़ी, भीमगोङा और भुपतवाला के समस्त बाजार बुधवार
3 शंकर आश्रम चौराहे से ज्वालापुर, कनखल, जगजीत पुर के आसपास के समस्त बाजार बुधवार 
4 भगतसिंह चौक से बी एच ई एल, शिवालिक नगर, नवोदय नगर, रोशनाबाद क्षेत्र के समस्त बाजार वृहस्पति वार 
5 रुड़की नगर निगम तथा कैन्ट के समस्त बाजार बुधवार 
6लंडोरा के समस्त बाजार वृहस्पति वार 
7झबरेडा़ ,मंगलोर, लक्सर और भगवान पुर के बाजार सोमवार 
तथा पिरान कलियर के बाजार बुधवार को बंद रहेंगे। 
बंदी के दिन दवा की दुकानें और पैट्रोल पंप 7.00 प्रातःसे 7.00 सांय तक खुलेगे ।
दुध की दुकाने 7.00बजे से 10.0 बजे प्रातः  ही खुल सकेंगी 
निर्माण कार्य संचालित हो सकेंगे


 


 



Popular posts
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा