उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप, एक दिन में 120 नये केस मिले
आज लगातार पांचवा दिन उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए अच्छा नहीं रहा आज उत्तराखण्ड में जहाँ 120 नये कोरोना मरीजो का पता चला वहीं केवल 68 मरीज ठीक हो गए उत्तराखंड में रिकवरी दर गिरकर 78.78% हो चुकी है एक्टिव केस बढ़कर 674हो गए हैं । हरिद्वार में आज 18 नये कोरोना मरीजो का पता चला है यहां संक्रमितो की संख्या 350 के पार हो गई है रविवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 3537 हो गई है जबकि मृतको की संख्या 47 है आज शाम में 68 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 2786 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार बागेशवर में 02 चम्पावत 06देहरादून में 35, हरिद्वार में 18 नैनीताल 13 , पौड़ी में 04टिहरी में 02 ऊधम सिंह नगर में 40मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3537 पहुंच गया है हरिद्वार में आज 18 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 365 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा201 , बागेशवर 95 , चमोली में 77, चम्पावत में 71, देहरादून में 871, नैनीताल 577 पौड़ी 164, पिथोड़ागढ़ में70, रूद्रप्रयाग में 67, टिहरी 431उधमसिंह नगर में 456और उत्तरकाशी में 92 हो गई ।