कोरोना ब्रेकिंग - उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या तीन हजार पार तो एक्टिव केस बहुत कम बचे

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या तीन हजार के पार हुई लेकिन कोरोना एक्टिव केस 500 से भी कम हुए 


आज उत्तराखंड में कोरोना के लिए मिला जुला दिन रहा जहाँ 64 नये कोरोना मरीजो का पता चला वहीं 76 मरीज ठीक हो गए  उत्तराखंड में रिकवरी दर 81.4% हो चुकी है 
शुक्रवार  शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में  64  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिनमें से 46 की  पुष्टि  कल सात बजे के बाद तथा 18 की  आज पुष्टि हुई है इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3048 हो गई है, हरिद्वार के हरमिलाप मिशन राजकीय अस्पताल में प्राइवेट वार्ड में भर्ती एक मरीज के रक्त जांच में कोरोना की पुष्टि होने से यहां हड़कंप मच गया है अब उसके सम्पर्क में आने वाले स्टाफ और अन्य का कोरोना टेस्ट कराया गया है उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 42 है आज  शाम  में 76 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही  अभी तक 2481 मरीज ठीक हो चुके है। अब यहां 498 एक्टिव केस बचे हैं। 


आज  शाम  7.00 बजे आई  रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा 08, बागेशवर में 03 , चमोली में 02, चम्पावत में 02 , देहरादून में 21, नैनीताल में 13 , पिथोड़ागढ़ में 01ऊधम सिंह नगर में में 12  मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3048  पहुंच गया है हरिद्वार में 02 केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 317 हो गई है तथा यहां मात्र 29 एक्टिव केस बचे हैं । उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा190 , बागेशवर 86 , चमोली में 76,  चम्पावत में 59 , देहरादून में 734,  नैनीताल 526  पौड़ी 143 , पिथोड़ागढ़ में67, रूद्रप्रयाग में 66, टिहरी 420 उधमसिंह नगर में 289 और  उत्तरकाशी में 75 हो गई ।