करपात्री चौक तक बनने वाले नाले पर किसने एतराज किया

ब्लाक कांग्रेस ने भुपतवाला क्षेत्र में बनने वाले नाले के निर्माण की जांच की मांग
 आज कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रवि कश्यप ने भुपतवाला  क्षेत्र में पवन धाम चौक से लेकर करपात्री चौक तक बन रहे नवनिर्मित नाले पर चल रहे कार्यों में अनिमितियोँ को लेकर जांच की मांग की
 रवि कश्यप ने कहा के इस नाले का निर्माण मुख्यता बरसात को देखते हुए किया जा रहा है लेकिन इस नाले का स्वरूप बिल्कुल आड़ा तिरछा बनाया  जा रहा  है इस काारण इस नाले से   बरसात का पानी नहीं निकल पाएगा और बरसात का पानी ओवर फ्लो होकर कर
बाहर आएगा  तथा प्रवाह  अवरुद्ध होने से इसमें मिट्टी का जमाव भी जल्दी होगा। 


रवि कश्यप ने आरोप लगाया कि  जब इस नाले के  निर्माण से पहले खुदाई कर के मिट्टी बाहर निकाली गई थी वह मिट्टी भी कुछ स्थानीय नेता व ठेकेदार की मिलीभगत के कारण खुर्द खुर्द की गई अतः आज जिलाधिकारी महोदय को एक एक शिकायत पत्र प्रेषित कर कर इस नाले की हो रहे निर्माण की जांच की मांग एवं मिट्टी गायब होने की जांच की मांग की गई है यदि इस नाले का निर्माण सुचारू रूप से नहीं हो पाता तो यह क्षेत्र बरसात के टाइम पर डूब क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है जिससे यहां जान माल की हानि का अंदेशा है रवि कश्यप ने  मांग की  है कि संबंधित  अधिकारी खुद इस नाले में हो रही अनियमितताओं की जांच करें एवं इस नाले को सही  रूप से बनवाने का कार्य करें ।


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा