कहाँ हुई दुर्घटना में एक मजदूर की मृत्यु और एक घायल

निर्माणाधीन पुल पर सरिया बांधते समय दुर्घटना में एक की मृत्यु और एक घायल 


हरिद्वार मे आज कार्यरत श्रमिक के साथ त्रासदीपूर्ण घटना घटी। प्राप्त सूचना के तहत गाजीवाली श्यामपुर एन एच- 74 पर निर्माणधीन पुल पर सरिया बांधते समय लोहे का सरिया बृजेश पुत्र जगराम निवासी अन्नेकी थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष के ऊपर गिर गया ।
जिसमे बृजेश की मृत्यु हो गई हैं। एवं प्रवीन पुत्र लोचीराम निवासी अन्नेकी उम्र 40 वर्ष घायल हुआ। मृतक का पंचायतनामा  कर शव पोस्ट मोर्ट्म  हेतु भेजा गया हैं।


Popular posts