भाजपा द्वारा राजस्थान की सरकार को गिराने की साजिश के विरोध में ए आई सी सी ने 27 जुलाई को सभी राज्यों के राज्यपाल निवास के घेराव का आवहान किया था इसलिए आज हरिद्वार जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाक्टर संजय पालिवाल के नेतृत्व में देहरादून के लिए कूच किया किन्तु राज्य की त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार ने पुलिस लगाकर शांति कुंज पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया इसलिए कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने वहीं सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या के प्रयासों की निन्दा की इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डाक्टर संजय पालिवाल के साथ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्म पाल, प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, रोहताश सैनी, राजवीर सिंह चौहान, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश चंद, शुभम अग्रवाल, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे
कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने की भाजपा की साजिश के विरोध में कांग्रेसियों ने कहाँ धरना दिया