सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम हरिद्वार के सौजन्य से डेंगू से बचाव हेतु जन जागरूकता गीत का शुभारम्भ किया। यह गीत हरिद्वार में कोरोना महामारी के काल में डेंगू के खतरे के प्रति लोगों को सचेत और सजग बनाये रखने के लिए किया गया हैं गीत राघव राजा और रोहित जोशी द्वारा बनाया और गाया गया है। दोनो युवा कलाकरों ने डेंगू मुक्त हरिद्वार स्वस्थ हरिद्वार थीम पर यह गीत गाया है।जिलाधिकारी
वहीं नगर निगम रूड़की की नगर आयुक्त श्रीमती नुपुर वर्मा की ओर से रूड़की निगम क्षेत्र में डेंगू जागरूकता के लिए बनाये गये पम्पलेट का उद्घाटन भी जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने किया। जिलाधिकारी ने दोनों नगर आयुक्तों द्वारा किये गये प्रयोग की सराहना की।
(सूचना विभाग)
: https://youtu.be/w2SH4pWVWTo