ब्रेकिंग- उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या 3400 के पार, हरिद्वार में 347 हुई

उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या में वृद्धि से रिकवरी रेट 80 %से नीचे गिरा


आज लगातार चौथा दिन  उत्तराखंड के लिए अच्छा नहीं रहा जहाँ 45 नये कोरोना मरीजो का पता चला वहीं 12 मरीज ठीक हो गए  उत्तराखंड में रिकवरी दर जो एक समय 82% के करीब पहुंच गई थी अब 80 %से नीचे गिरकर .79.54% हो चुकी है ।शनिवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में  45 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 3417हो गई है जबकि मृतको की संख्या 46 है आज  शाम  में 12 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही  अभी तक 2718मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम  7.00 बजे आई  रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 03 चमोली 01देहरादून में 21  रूद्रप्रयाग 01टिहरी में 02 ऊधम सिंह नगर में 14मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3417 पहुंच गया है हरिद्वार में आज 03 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 347 है । उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा201 , बागेशवर 93 , चमोली में 77,  चम्पावत में 65, देहरादून में 836,   नैनीताल 564  पौड़ी 160, पिथोड़ागढ़ में70, रूद्रप्रयाग में 67, टिहरी 429उधमसिंह नगर में 416और  उत्तरकाशी में 92 हो गई ।


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा