ब्रेकिंग न्यूज - हरिद्वार में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से सनसनी

आज फिर हरिद्वार में कोरोना बम फूटा है आज सुबह सिडकुल की एक प्राइवेट कम्पनी के 20 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई तो दोपहर में जिला चिकित्सालय में भर्ती एक बच्चे की तीमारदारी में तैनात उसकी  माता को कोविड 19 की पुष्टि हुई है जबकि महिला के अस्पताल में  बच्चे और उसके एक दूसरे बच्चे की कोरोना  रिपोर्ट नेगेटिव आई है महिला को मेला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है महिला भुपतवाला क्षेत्र की बतायी गई है। हरिद्वार सिडकुल की एक प्राइवेट कंपनी के 20 कर्मचारी कोरोना पोजिटिव पाये गए हैं कंपनी ने अपने कर्मचारियों का एक प्राइवेट लैब से टेस्ट कराया था जिसमे 20 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमे से अधिकांश कर्मचारी हरिद्वार और उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं। सिडकुल हरिद्वार में मिले 20 संक्रमितों में से ज्वालापुर क्षेत्र के लोधामंडी से 01, पाण्डेवाले से 01, जुर्स कंट्री से0 1शिवालिक नगर से 02, सुभाष नगर से 01, हरिआश्रय कॉलोनी से 02, होली मोहल्ला से 01नूरपुर पंजनहेड़ी से 01, जियापोता 0 2, आदर्श नगर रुड़की से 01, टिहरी विस्थापित रोशनाबाद 0 3, राज विहार राजा गार्डन 0 1, श्यामपुर ऋषिकेश 0 1, आनेकी हेतमपुर से 01, त्रिलोक नगर जगजीतपुर से 0 1 मरीज़ का पता चला हैं।
हरिद्वार क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से सनसनी फैल गयी है।