सी बी एस ई की दसवी कक्षा की परिक्षाओं में बाल मंदिर सी से स्कूल हरिद्वार के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है आज घोषित परीक्षा परिणाम में कोई भी छात्र अनुत्तीर्ण नहीं हुआ है यहां के निखिल गुप्ता ने 96% अंक लेकर रिकार्ड बनाया है
वहीं सूर्यांश सिंह ने 90.8% और श्रुति मिश्रा ने 88.8% अंक लेकर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये हैं। शीतल बिष्ट 86%,खुशी बिन्दल 85.6% , सृष्टि नेगी 83,4%, पीयूष कुमार 80.4% , अमिशा अधिकारी ने 79.4% अंक प्राप्त किये हैं ।
इससे पूर्व घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में यहां के छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है यहां की अंजली सैनी ने 91.2% अंक लेकर विद्यालय को टोप किया है वहीं आलोक सिंह रावत ने 86.4% ,कृतिशा ने 84.2% अंको के साथ दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंशु गुप्ता ने 82%, सुदीप्त यादव ने 81.4%और रवित ने 80.4% आंख प्राप्त किये।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा शशी चोपड़ा, उपप्रधानाचार्य बृज पाल सिंह और भेल ई एम बी के शिक्षाधिकारी के एन पांडे ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनको पढ़ाने वाले शिक्षकों को बधाई दी।
बाल मंदिर सी से स्कूल हरिद्वार के छात्रों का सी बी एस ई बोर्ड परिक्षाओं में शानदार प्रदर्शन