162 मीटर लंबी ट्रिपल पाइप लाईन को को सफलतापूर्वक डालने पर व्यापार मंडल ने किया आभार व्यक्त प

आज भीमगोड़ा व्यापार मंडल के द्वारा एनएच बी पी  ई एल  कंपनी के अधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया गया । भीमगोड़ा व्यापार मंडल के महामंत्री अनुज गुप्ता एवं जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र में बी पी ई एल  के तहत गैस की अंडर ग्राउंड लाइन डाली जा रही है  भीमगोड़ा में टनल होने के कारण इस लाइन को  ओपन खोद कर नहीं डाला जा सकता था जिसको अंदर ही ड्रिल करके डाला जाना था क्योंकि यह लाइन काफी लंबी थी और टलन होने केहोने के कारण लाइन को डालने में समस्या उत्पन्न हो रही थी कंपनी के द्वारा पाइपो को पहले बेल्ड करके 162 मीटर की पूरी लेंथ तैयार कर ली गई और 162 मीटर के  तीन पाइपो को एक साथ डाला जाना था जो कि सड़क पर ही रखें थे जिससे कि क्षेत्र की जनता ,व्यापारियों एवं  तीर्थयात्रियों के आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था और यह मुख्य मार्ग होने के कारण गाड़ियों को मोड़ने मे भी समस्या हो रही थी और कुछ दिनों से केवल वनवे के रूप ट्रैफिक चल रहा था आज कंपनी द्वारा  पाइपों के तीनो लेंथो को सफलतापूर्वक डाल दिया गया जिसमें व्यापारियों गोपाल जैन, पंकज सुखिया, और जयराम आश्रम के प्रबंधक जयपाल का भी सहयोग रहा ।इस कार्य के समापन के साथ ही कंपनी के अधिकारियों ने भी राहत की  सांस ली ,व्यापार मंडल ने कम्पनी के अधिकारीयो को गुजिया खिलाकर धन्यवाद अदा किया ।
कंपनी के सीईओ अशोक चौधरी , कांट्रेक्टर महेंद्र सिंह वा आशिष चौधरी जी  ने बताया  टनल होने के कारण 162 मीटर लंबी लाइन को डालने में कठिनाई हो रही थी परंतु  व्यापारियों के सहयोग के कारण ही यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ पहले 8 इंच की ड्रिल  की उसके बाद दूसरे चरण में 12 इंच की और तीसरे स्टेप में 14  इंच की ड्रिल 
 की । तीसरेस्टैप में समस्या बढ़ गई थी परंतु व्यापार के फाधिकारीयो के सहयोग के कारण कार्य को लगभग पूर्ण कर लिया गया है अब केवल एंटर और एग्जिट को वेल्ड करना बाकी है उसके पश्चात एग्जिट और एंटर को भर दिया जाएगा । इस अवसर पर कम्पनी के मुख्य इंजीनियर मुख्तार सिंह  फिल्ड ऑफिसर शिवकुमार एवं वरिष्ठ व्यापारी गोपाल जैन , पंकज सुखिजा , अनिल शर्मा , सुरेन्द्रर कुमार ,अजय गोस्वामी, शेखर गोस्वामी, मनीष जैन  आदि लोग उपस्थित थे ।


Popular posts
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड में आज संक्रमितो की संख्या 8500 के पार, उत्तरकाशी में आज भी आई टी बी पी के 34 जवान पाये गये कोरोना संक्रमित
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कोरोना ब्रेकिंग - हरिद्वार में आज सर्वाधिक मिले कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या 15500 से भी अधिक हुई
Image