उत्तरी हरिद्वार में अब शीघ्र बनेगा अस्पताल

उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल की भूमि को चिन्हित किया 


(सुभाष कपिल)


आज उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की जनता में उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी जब अस्पताल के लिये नगर निगम हरिद्वार द्वार दी गयी  2547वर्ग मम भूमि को चिन्हित कर भूमि की नपाई की गई। ज्ञात रहे कि नगर निगम बोर्ड में हरिद्वार की मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल हेतु निशुल्क भूमि देने का प्रस्ताव रखा। जिस को निगम बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया था । सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद बताते हैं कि उन्होोने अस्पताल निर्माण के लिए लगातार पत्राचार किया इसमें भूमि आवंटन निशुल्क होना ही अस्पताल निर्माण में एक बड़ा कदम है क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आदि संस्थाओ की प्रथम शर्त निशुल्क भूमि की होती है, नितिन यदुवंशी ने बताया क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओ के साथ मिलकर सबने यह आन्दोलन चलाय। आज चिन्हित भूमि पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जमीन की नपाई की गई। इसकी खबर मिलते ही जो लोग इस संघर्ष में शामिल थे वहांपहुंचकर एक दूसरे को बधाई दी और जल्द से जल्द सुविधाजनक अस्पताल निर्माण की कामना की, इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि कश्यप , ब्लाक महामंत्री तुषार कपिल ने इसे हरिद्वार की जनता बताया पार्षद कैलाश भट्ट ने ईसे उत्तरी हरिद्वार के लिए विशेष उपलब्धि बताया, पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा इसमें उत्तरी हरिद्वार के सभी पार्षदो का योगदान है हरिद्वार में कांग्रेस की प्रथम महिला मेयर अनीता शर्मा का विशेष धन्यवाद दिया उपस्थित लोगों ने तत्कालीन मेला अधिकारी दीपक रावत एवं शासन का धन्यवाद किया बलराम गिरि कड़क ने सभी पार्षदों का दिल से आभार प्रकट किया और आशा की कि जल्द से जल्द उत्तरी हरिद्वार में सुविधा युक्त अस्पताल उत्तरी द्वार की जनता को मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर, महानगर कांग्रेस के महासचिव सुभाष कपिल ने  प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनता को बधाई दी  और  जनप्रतिनिधियो को आभार व्यक्त किया, कांग्रेस के मधुकान्त गिरी, याज्ञिक  वर्मा ,शिवम गिरि मास्टर सतीश चंद शर्मा आदि ने  भी प्रसन्नता व्यक्त की