सूर्य ग्रहण पर गंगा जी में बड़ी संख्या में किया लोगों ने स्नान, एक दिन पहले ठहरने को रहे परेशान

सूर्य ग्रहण पर सैकड़ों ने किया गंगा जी में स्नान, रात्रि में भटकते रहे यात्री


आज सूर्य ग्रहण के अवसर पर दोपहर बाद के समय गंगा जी में स्नान करने वालों का तांता लगा रहा  रविवार को पड़ने वाले सदी के बड़े सूर्य ग्रहण के अवसर पर शनिवार को ही श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचने लगे थे, आज सुबह तक खासी संख्या हो चुकी थी जिन्होंने सूतक काल समाप्त होते ही हरकी पौड़ी और हरिद्वार के अन्य घाटों पर स्नान किया इस बार बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी गंगा जी में स्नान करने आये देखे गए 2.00 बजे के बाद लोग घाटों की ओर उमड़ने लगे थे जबकि 10 बजे से 2बजे तक सूर्य ग्रहण काल में लोगों ने सूर्य देवता के निमित भगवान विष्णु जीऔर भगवान शंकरजी की आराधना की , ग्रहण काल समाप्त होने के बाद स्नान और दान किया। 
शनिवार की शाम जो यात्री हरिद्वार पहुंच गए थे वे कही तो ठहरने थे लेकिन पुलिस ने रात में ही होटल धर्मशाला खाली करवाये रात में बारिश भी हुई तो यात्री अपनी गाड़ियों में रात्रि का समय बिता कर गए, ऐसे त्योहार, पर्वो के  समय कोई  गाइड लाइन जारी होनी चाहिए अथवा यात्रियों को बिल्कुल अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। आगे कांवड़ भरने भी लोग आने वाले हैं ऐसे में जो यात्री रुकते हैं उनके लिये स्पष्ट गाइड लाइन होनी चाहिए होटल व्यवसाय से जुड़े लोग इस बात से परेशान है कि अब तक तो कोई काम हुआ नहीं आगे भी कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा