महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने किसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया

महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया


उत्तराखंड  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के आवहान पर आज महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने  केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस पर लगातार बढ़ाई जा रही कीमतों के विरोध में  पुरानी कचहरी के बाहर देवपुरा में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया तथा सरकारों से मूल्य कम करने के लिए  राष्ट्रपति महोदय को पेट्रोल डीजल घरेलू गैस की लगातार की जा रही बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि पिछले 6 साल से केंद्र की भाजपा सरकार देश की जनता पर तरह तरह के टैक्स लाकर अत्याचार कर रही है।अब लाक डाउन में जबकि देश की जनता के साामने रोजी  
रोटी का संकट है   उस पर केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार  तालिबानी आदेश की तरह दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।
पूर्व विधायक अमरीश कुमार व प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी ने कहा जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट शून्य हो गए थे। फिर भी  केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों के साथ मिलकर पेट्रोल कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिएे भाव नहीं घटाएं जिसका सीधा सीधा लाभ पेट्रोल कंपनियों को मिला ।कच्चे तेल के भाव आज की रेट बहुत कम है फिर भी दिन-प्रतिदिन पेट्रोल पदार्थों के रेट बढ़ाकर महंगाई देश की जनता पर अत्याचार कर रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज देश की जनता को आर्थिक मदद की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी ने मांग की थी कि गरीबों के खाते में ₹6000 प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जानी चाहिए परंतु दिन प्रतिदिन नए-नए टेक्स लगाकर गरीबों का खून चूसा जा रहा है इस पर लगाम लगानी चाहिए।पूर्व प्रदेश सचिव महेश राणा,महावीर वशिष्ठ,अनुज सिंह, हाजीशहाबुद्दीन ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मंहगाई कम नहीं  की जाती कांग्रेस पार्टी लगातार इसका विरोध करेगी तथा इस लड़ाई में देश की जनता के साथ खड़ी है।
कार्यक्रम में ओ.पी.चौहान, रामयश सिंह,विकास चौधरी, राजवीर सिंह श्रमिक नेता, यशवंत सैनी,रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल,गुलबीर सिंह, शैलेंद्र एडवोकेट,कैलाश प्रधान,जटाशंकर श्रीवास्तव,विकास सिंह,नईम कुरैशी,हाजी रफी खान, अशोक शर्मा,अमरदीप रोशन, रवि बहादुर,अनिल भास्कर,नितिन तेश्वर,अरशद ख्वाजा,अंजू द्विवेदी,बीना कपूर,नीलम शर्मा,विशाल राठौर,सतीश कुमार,अशोक उपाध्याय,नावेजअंसारी,अरविंद चंचल,अंकित चौहान, बलजीत सिंह,बीएस तेजियान, शहानवाज कुरेशी,हरद्वारी लाल,संतोष पांडे,शाहनवाज खान,नावेद अब्बासी,संगम शर्मा,प्रदीप आहूजा,दिनेश पुंडीर,धर्मपाल ठेकेदार,त्रिपाल शर्मा,बीके सिन्हा,प्रदीप अग्रवाल,शिव कुमार जोशी,एल एस रावत,अरविंद चौहान,पंडित नवीन शर्मा,सुनील कुमार, मनजीत नौटियाल, जफर अब्बासी,सचिन कुमार,संजय भारद्वाज,अमित राजपूत,कैश खुराना,जगदीश असवाल, मनोज जाटव,मनीराम बागड़ी,विजय कुमार आदि उपस्थित रहे