कोरोना ब्रेकिंग - उत्तराखंड में आज नये केस कम आये जबकि ठीक हुए जयादा

कोरोनाअपडेट- उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या 1560 आज 23 नये केस 53 ठीक हुए


 बुधवार दोपहर  को उत्तराखंड  शासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 23 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1560 हो गई है। जबकि अब तक 808 मरीज ठीक हो चुके है। अभी तक मिले मरीजों में देहरादून 06 ,हरिद्वार 03 ,ननीताल 06 पौड़ी 01 ,टिहरी 02 ,ऊधमसिंह नगर 04 और उत्तरकाशी में 01 मरीज बढे है। वही आज 02 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। इस प्रकार अब तक 15 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो चुकी है  जबकि आज 53 मरीजो को छुट्टी मिली है जिनमें देहरादून से 22 ,अल्मोड़ा 03 चमोली 04 ऊधम सिंह नगर में 15 तो हरिद्वार में 09 है हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 154 हो गई है  । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 74 , बागेशवर 40 चम्पावत 48, चमोली में34,देहरादून 398, हरिद्वार 154, नैनीताल 335, पौड़ी 52,पिथोड़ागढ़ में51, रूद्रप्रयाग में 28 ,टिहरी 223, उधमसिंह नगर में 95और उत्तरकाशी में 25हो गई ।


Popular posts