कोरोना ब्रेकिंग - आज हरिद्वार में राहत तो कहाँ मिले 34 संक्रमित

आज उत्तराखंड में कोरोना के 34 नये केस मिले तो 64 हुए ठीक


आज का दिन उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए कुछ राहत वाला रहा, एक ओर जहाँ पूरे प्रदेश में कोरोना के 34 नये  मामले पाये गये वहीं यहां कुल 64 मरीजो को छुट्टी मिली और हरिद्वार में तो आज कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।  आज शुक्रवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में  34  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2725 हो गई है।देहरादून में एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु का भी समाचार है इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मृतको की संख्या 37 हो गई है आज  रात्रि  में 64 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही  अभी तक 1822 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम  7.00 बजे आई  रिपोर्ट के मुताबिक चमोली में 02 , चम्पावत में 01 देहरादून में 04 , नैनीताल में 14 और ऊधम सिंह नगर में में 13 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2725 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 313  है । उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा 165, बागेशवर 74 , चमोली में 69,  चम्पावत में 52 , देहरादून में 659 ,  नैनीताल 425 पौड़ी 140 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 410  उधमसिंह नगर में 228 और  उत्तरकाशी में 63 हो गई ।