कोरोना अपडेट - आज हरिद्वार में पाये गए सबसे अधिक कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में आज 57 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला, सबसे अधिक हरिद्वार में मिले 


सोमवार को दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में  57 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2401 हो गई है। इसके साथ ही  अभी तक 1511  मरीज ठीक हो चुके है। आज दोपहर  3.00 बजे आई  रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक मिले मरीजों में सबसे अधिक हरिद्वार में 17 मिले हैं इसके अतिरिक्तअल्मोड़ा में 11, देहरादून 01 , नैनीताल में 02,ऊधम सिंह नगर 15 और पौड़ी  में 10, टिहरी में 01मरीज मिला है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2401 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 288 है । उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा 149, बागेशवर 59 , चमोली में 63,  चम्पावत में 48 , देहरादून में 607 , हरिद्वार 288, नैनीताल 368 पौड़ी 109 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 60, टिहरी 377 उधमसिंह नगर में 152और  उत्तरकाशी में 57 हो गई ।


Popular posts
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image