पैट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
आजकांग्रेस सेवादल के विधानसभा हरिद्वार अध्यक्ष नितिन यादव के नेतृत्व में केंद सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
पिछले 15 दिनों में पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि से अब तक पैट्रोल और डीजल के भाव में लगभग 10 रूपए तक बढ़ चुके है। जिससे जनता त्रस्त है, आज सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने नितिन यादव के नेतृत्व में दूधाधारी चौक पर एकत्र हुए तथा मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना विरोध दर्ज किया। सेवादल विधानसभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन यादव ने कहा की मोदी सरकार जिन अच्छे दिन आने का वादा करके सत्ता तक पहुँची थी, आज जिस तरह हर तरफ महंगाई अपनी चरम पर है ऊपर से रोज सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढा कर आम इन्सान की कमर ही तोड़ दी है। कांग्रेसी नेता तरुण व्यास व् महानगर महासचिव आकास भाटी ने कहा एक तरफ तो कोरोना बीमारी के कारण पूरा देश आर्थिक मंदी के संकट से गुजर रहा है वही दूसरी और प्रधानमंत्री ने अपनी आँख पर पट्टी बांध रखी है। व् देशवासियो को राहत देने की बजाय, हर तरह महंगाई को बेलगाम कर दिया है। बलराम गिरी कड़क व् तुषार कपिल व् हरीश साहनी ने अपने संबोधन में कहा की आज 56 इंच का सीना दिखाने वाले चीन के सामने सरेंडर हुए बेठे है। हमारे वीर जवान लगातार सीमा पर शहीद होते जा रहे है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वर्चुअल रैली करने में व्यस्त है। आज कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता आक्रोश में है। कांग्रेस के कार्यकर्ता सीमा तैनात भारत के वीर सैनिकों के साथ है।
प्रदर्शन करने वालो में नीरव साहू, यूथ शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, शिवम् गिरी, विकास चंद्रा, रजत जैन, अनुज चौहान, सुनील सिंह, हरिओम शर्मा , हन्नी अग्रवाल,एकलव्य गोस्वामी, आशीष भारद्वाज, विक्की कोरी, यशु चोटेला। नकुल माहेश्वरी, नावेद अंसारी वसीम सलमानी, पंकज पंत, गौरव पाल, करणसिंह राणा, रोहित नेगी, सन्नी मल्होत्रा, शिवकुमार राजपूत तरुण सैनी, इत्यादि मौजूद थे।