झोटा बुग्गी के साथ युवक कांग्रेस ने कहाँ किया प्रदर्शन

पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में युवक  कांग्रेस ने झोटा बुग्गी के साथ प्रदर्शन किया


आज पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में कनखल में युवक कांग्रेस ने झोटा बुग्गी के साथ प्रदर्शन किया इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए । रैली को युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर, शहर अध्यक्ष नितिन तेशवर, युवा नेता हिमांशु बहुगुणा, तुषार कपिल, आकाश भाटी आदि ने संबोधित किया युवा नेताओ ने कहा एक ओर तो कोविद 19  के चलते रोजगार घट रहे हैं उपर से सरकार प्रतिदिन पैट्रोल डीजल के बढ़ाने का काम कर रही है पैट्रोल डीजल इतना महंगा होता जा रहा है कि भारत की जनता दुबारा से बैल गाडी और झोटा बुग्गी की सवारी करने लगेंगे, 


अगर सरकार ने पेट्रोल डीजल में वृद्धि को नहीं रोका तो युवा कांग्रेस बड़ा आन्दोलन करेगी इस अवसर पर नीरव साहू, जितेन्द्र सिंह, शिवम, एकांत कपिल, मन्नु, विशाल, आशीष भारद्वाज, तरुण व्यास, रजत जैन, नीतु बिष्ट, नीटु चौधरी, नीरज गुप्ता दीपक पांडे, अमित चंचल आदि उपस्थित थे 


 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा