होम क्वारटीन से मुक्त किये गये भाजपा नेता, किसी में नहीं संक्रमण के लक्षण

भाजपा नेता हुए क्वारंटाइन से मुक्त, सबने प्रसन्नता व्यक्त की और राहत की सांस ली


 


 


भाजपा नेता हुए होम  क्वारंटाइन से मुक्त और किसी में भी कोई लक्षण न पाये जाने पर सबने राहत की सांस ली और नेताओ ने प्रसन्नता व्यक्त की और ईश्वर का धन्यवाद किया। हरिद्वार  के बहुचर्चित राशनवितरण कार्यक्रम में सम्मलित हुए हरिद्वार के भाजपा नेताओ को 14 दिन का होम क्वारटीन किया गया था ज्ञात हो कि राम लीला भवन हरिद्वार में गत 25 मई को राशन किट वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमें पहुंचा एक लाभार्थी पंडित खेम चन्द्र कोरोना पोजिटिव पाया गया जिससे हड़कंप मच गया, प्रशासन ने उस कार्यक्रम में शामिल हुए 39 लोगों की सूची बनाकर होम क्वारंटाइन रहने का आदेश जारी कर दिया इस सूची में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश कौशिक,  मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महामंत्री तरुण नैय्यर, पार्षद अनिरुद्ध भााटीपार्षद विनीत जली,  विदित शर्मा।  पार्षद विकास कुमार,  पूरन चंद पांडे ,संगीत मदान,  कन्हैया खेवड़िया चंद्रकांत पांडे, राहुल शर्मा,पार्षद   र्अनिल वशिष्ठ, दिपांशु विद्यार्थी   विकल राठी,  दीपक शर्मा, सुमित श्रीकुंज,वीरेंद्र चड्ढा,अनिल ठाकुर, प्रदीप कालरा, बलकेश राजोरिया, सुनील मिश्र, मोहित, ललित रावत, दिनेश पांडे, पूनम माखीजा, पार्षद अनिल मिश्र, अजय शर्मा  भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वामी देवानन्द, साध्वी विशेश्वरी, चिन्मयानन्द बापू आदि के नाम सम्मलित थे, ज्ञात हो इससे पहले पंडित खेम चन्द्र को अस्पताल प्रशासन ने एक सप्ताह बाद ही स्वस्थ मानकर अस्पताल से छुट्टी दे दी थी उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों को अब होम क्वारटीन से छुट्टी मिली है।