हेल्पिंग हैड्स के कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने किसका किया सम्मान देखें

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान, हेल्पिंग हैड्स ने किया आयोजन 


"कोरोना से घबराने की  आवश्यकता नहीं है अपितु गाइड लाइन का पालन करके इसका मुकाबला किया जा सकता है " ये विचार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने व्यक्त किये जब वे  हेल्पिंग हैंड्स संस्था टीम द्वारा  कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह  के सिटी पैलेस धीरवाली में आयोजित कार्ययक्रम  गए ।इस कार्ययक्रम में    लॉकडाउन में निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने वाले व अपने आस पास के इलाकों में किसी भी असहाय को भूखा नहीं सोने देने वाले, सेवा भाव की अच्छी सोच रखने वाले कोरोना वॉरियर्स टीम को जिलाधिकारी सी. रविशंकर, भेल हीप कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो नरेश शर्मा और धीरवाली पार्षद ललिता चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेषकर ख्याल भी रखा गया। वहीं जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने हेल्पिंग हैंड्स द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने पर संस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने से दूसरों को प्रेरणा मिलती है। गरीब ओर असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य भी है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा   सोशल डिस्टेंसिंग का विशेषकर ख्याल रखें। वहीं सस्था अध्यक्ष अमित जांगिड़ ने कहा कि संस्था के सदस्यों ने जिस तरह लॉकडाउन में लगातार जरूरतमंदों की सेवा की है। और दिन रात तन मन धन के साथ सेवा में लगें रहे है। वह बहुत ही काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की जरूरत हो पूरा करना है। जिसे संस्था का हर एक सदस्य अपना धर्म मान कर भली-भांति निभा रहें हैं और आगे भी संस्था का हर एक सदस्य लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगा रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंकज त्यागी, मीडिया प्रभारी अभिनव भटेजा, पंकज जैनर, रवि कश्यप, जोगेंद्र त्यागी, इंद्रपाल वर्मा,कुलदीप सैनी,पंकज जेनर्,त्रिलोक सिंह,चेतन चौहान,विकास आदि मौजूद रहे।


Popular posts