हरिद्वार मंडल भाजपा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हरिद्वार मंडल  भाजपा द्वारा पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 आज  हरकीपेड़ी स्थित भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय पर भाजपा हरिद्वार मंडल द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  वीरेंद्र तिवारी ने श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि एक देश,दो निशान दो विधान का विरोध करते हुए अपना बलिदान देश के लिए दिया,उनके द्वारा देखा गया एक देश,एक निशान का सपना आजादी के इतने वर्षों बाद भाजपानीत सरकार के सत्ता संभालने के बाद संभव हुआ।
महामंत्री तरुण नैयर व राहुल शर्मा ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेर्तत्व में एकता के सूत्र में पिरोया जा रहा है,जिस दिन हम जाति पाती के भेदभाव से ऊपर उठकर खुद को पहले भारतवासी होने का भाव मन मे जगा लेंगे उस दिन आजादी के दीवानों के सपनो का भारतवर्ष यथार्थ रूप ले लेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पूरण पांडेय,कमल ब्रजवासी,देव माहेश्वरी,भास्कर जोशी,सुंदर शर्मा,चंद्रकांत पांडेय,विकल राठी,रवि चौहान,मुकेश पूरी,मनोज सिरोही,प्रेम राणा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


Popular posts
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image