दिव्यांग और जरुरत मंदो ने कहाँ दिया ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांग औरजरूरतमंदो ने विधायक नवीन दुम्का को दिया ज्ञापन 


(अजय उप्रेती )
 जय मां सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के बैनर तले आज दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों ने विधायक आवास पर पहुंचकर विधायक नवीन दुम्का को अपनी आपबीती सुनाई इस दौरान दिव्यांगों ने विभिन्न सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा, विधायक नवीन दुम्का ने दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को आश्वस्त कर कहा कि उनकी हर संभव समस्या का समाधान किया जाएगा साथ ही उन्होंने दिव्यांग समिति के कार्यालय के लिए कक्ष बनाने का भी ऐलान किया जय मां सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकरलाल के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में दिव्यांग और जरूरतमंद विधायक आवास पर पहुंचे उन्होंने इस दौरान मांगपत्र सौंपते हुए तमाम समस्याओं का हवाला दिया । दिए गए ज्ञापन में उल्लेख कर कहा गया कि किसी भी कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारी द्वारा समस्या समाधान हेतु दिव्यांगों को वरीयता दी जाए दिव्यांगों ने मांग कर कहा कि गरीब दिव्यांगों को बैंक से ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें इसके अलावा गरीब दिव्यांगों को सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए ,ज्ञापन में दिव्यांगों ने उल्लेख कर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भूमिहीन दिव्यांगों को शत-प्रतिशत मुहैया कराया जाए इसके अलावा वर्तमान समय में दी जाने वाली मासिक पेंशन बेहद कम है जिसे बढ़ाकर ₹10000 किया जाए ज्ञापन में इस बात का भी जिक्र किया गया कि दिव्यांग परिवारों को विवाह हेतु ₹ 25000 धनराशि दिए जाने का प्रावधान है लेकिन कई मर्तबा बजट के अभाव में सही समय पर यह धनराशि नहीं मिल पाती है लिहाजा हर हाल में यह राशि तय समय पर ही सुनिश्चित कराई जाए इसके अलावा सांसद एवं विधायक निधि से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1000000 तक के कार्य दिव्यांगों के कल्याण हेतु अनिवार्य रूप से करवाने की मांग की गई विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं जरूरतमंद को रोजगार दिलाने के लिए बैंकों से भी ब्याज दिलवाया जाएगा विधायक ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता असहाय और निर्धन लोगों की मदद करना  है लिहाजा जितना भी संभव हो सकेगा उनकी मदद करेंगे इस दौरान हेम पांडे बच्ची दत्तजोशी, हीरा देवी, ललित आर्य, राधेश्याम आर्य, जीवन लाल, चंदन आर्य राजेंद्र प्रसाद, भुवन राम, हरीश आर्य ,तुलसी देवी, अर्जुनलाल शांति देवी, इंदिरा देवी, रामलाल, दुर्गा देवी ,तारा देवी ,लीला देवी पूरन लाल, लालू लाल ,मोहित प्रसाद, पिंकू आदि मौजूद थे