उत्तराखंड में लगातार घट रही है कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या
उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब वृद्धि दर कम हो रही है जबकि रिकवरी दर तेज हो रही है आज सोमवार रात्रि को शासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दोपहर बाद 09 मरीजों बढ़ोतरी हुई है जबकि 54 ठीक हुए हैं । इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1845 हो गई है। जबकि अब तक 1189मरीज ठीक हो चुके है। उत्तराखंड में एक ओर जहाँ कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वही यहां ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है आज रात तक 1189मरीजो को छुट्टी मिली है अब प्रदेश में केवल 623 कोरोना एक्टिव केस हैं हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 211 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 75 , बागेशवर 42 चम्पावत 48, चमोली में44, देहरादून 481, हरिद्वार 211 नैनीताल 339 पौड़ी 65 , पिथोड़ागढ़ में53, रूद्रप्रयाग में 46,टिहरी 204, उधमसिंह नगर में 114और उत्तरकाशी में 34हो गई ।