उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या 2300 के पार तो देहरादून में 600 हुई
़
शनिवार रात्रि में को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में दोपहर बाद 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।आज दोपहर में ही 101 नये केस मिले थे इन्हें मिलाकर आज कुल 124 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला है, इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2301 हो गई है।अभी तक 1450 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि मरने वालो की संख्या 27 हो गई है ,आज 01 कोरोना मरीज की मौत का भी समाचार है अभी तक मिले मरीजों में अल्मोड़ा 05 , बागेशवर में 05 ,देहरादून 01, हरिद्वार 04 , नैनीताल में 05और उत्तरकाशी में 03 मरीज मिले है अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2301 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 259 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 137, बागेशवर 59 , चमोली में 54, चम्पावत में 48 , देहरादून में 600 , हरिद्वार 259, नैनीताल 366 पौड़ी 95 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 56, टिहरी 370 उधमसिंह नगर में 137और उत्तरकाशी में 56 हो गई ।