उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या ढाई हजार के पार , कल रात के बुलेटिन के बाद मिले 103 नये केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज तो यहां मरीजो की संख्या में शतकीय वृद्धि हुई है आज मंगलवार को दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 103 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2505 हो गई है।आज 20 मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें अल्मोड़ा से 09 देहरादून से 03और हरिद्वार से 08 की छुट्टी हुई है इसके साथ ही अभी तक 1541 मरीज ठीक हो चुके है। आज दोपहर 3.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक मिले मरीजों हरिद्वार में 09 मिले हैं इसके अतिरिक्तअल्मोड़ा में 11 बागेशवर में 04, चम्पावत में 01देहरादून 14 , नैनीताल में 06, पौड़ी में 20, टिहरी में 12 और ऊधम सिंह नगर में 20मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2505 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 297 और एक्टिव केस 129 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 16., बागेशवर 63 , चमोली में 63, चम्पावत में 49 , देहरादून में 622 , हरिद्वार 297, नैनीताल 374 पौड़ी 129 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 60, टिहरी 389 उधमसिंह नगर में 172और उत्तरकाशी में 57 हो गई ।