101 नये कोरोना केसों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 2278 हुई

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से वृद्धि


शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 101 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल  संख्या 2278 हो गई है।अभी तक 1433 मरीज ठीक हो चुके है।  जबकि मरने वालो की संख्या 27 हो गई है ,आज  01 कोरोना मरीज की मौत  का भी समाचार है अभी तक मिले मरीजों में अल्मोड़ा 06 , चमोली 07 ,देहरादून 33 ,हरिद्वार 01 ,पौड़ी 02 ,रुद्रप्रयाग 04 ,टिहरी 24 ,उधमसिंह नगर 12 और उत्तरकाशी में 12   मरीज मिले है  अब राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2177 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 255₹ है । उत्तराखंड के  विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या  अल्मोड़ा 132, बागेशवर 54 , चमोली में 54,  चम्पावत में 48 , देहरादून 599 हरिद्वार 255, नैनीताल 361 पौड़ी 95 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 56, टिहरी 370  उधमसिंह नगर में 137और  उत्तरकाशी में 53 हो गई ।