उत्तराखंड में सभी जनपद ओरेंज हुए

हरिद्वार सहित उत्तराखंड के सभी 13 जनपद ओरेंज जोन में शामिल ,कुल 317 हुए कोरोना संक्रमित


आज देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना पोजिटिव के 73 मामले सामने आनै से प्रदेश में संक्रमितो की कुल संख्या 317 हो गई है उत्तराखण्ड के सभी 13 जिले अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।इसलिए उत्तराखंड के सभी 13 जनपदो को ओरेंज जोन में रखा गया है   देहरादून में 74 हरिद्वार में 14 पौड़ी गढ़वाल में 07 उत्तरकाशी में 10 चमोली में 09 टिहरी गढ़वाल मसंख्या 09 रुद्रप्रयाग  03 126 - नैनीताल में  117 उधमसिंहनगर में  44 अल्मोड़ा में  12 बागेश्वर में 08 पिथौरागढ़ में 02 चंपावत में 08 सेकुल  संख्या 317 हो गई है