उत्तराखंड में कोरोना पोजिटिव 802 हुए, हरिद्वार में 15 और मिले संक्रमित
उत्तराखंड में 53 नए कोरोना पोजिटिव केस मिलने से प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या802 हो गई है ,जबकि 102 ठीक हुए अब राज्य में 692 एक्टिव केस हैं ,हरिद्वार में 15 नये केस मिले ये सभी , रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं और सभी मुम्बई से आये हैं । देहरादून में 25, पौड़ी में 06 उत्तरकाशी में 06 और रूद्रप्रयाग में 01 एक नये केस की पुष्टि हुई है देहरादून में पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित दून हास्पिटल की एक डाक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है इसके अलावा एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई जो गढ़ी श्याम पुर का रहने वाला है यह कोरोना संक्रमित की मौत का पांचवां मामला है उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 45 , बागेशवर 16, चम्पावत 08, चमोली में11 ,देहरादून 192 , हरिद्वार 66 , नैनीताल 227, पौड़ी 36,पिथोड़ागढ़ में21, रूद्रप्रयाग में 06 ,टिहरी 74, उधमसिंह नगर में 62और उत्तरकाशी में 20हो गई है।