सिडकुल में युवती की हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास

 


 


सिडकुल में युवती  की हत्या, संदिग्ध फरार


युवती की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर बाथरूम में छिपाया पुलिस को मृत युवती के साथ रहने वाले युवक की तलाश सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त एक फैक्ट्री में कार्य करने वाली युवती की हत्या कर शव को बोरे में रखकर आरोपी फरार हो गया। सिडकुल स्थ्ति शिव विहार कॉलोनी में हुई घटना में खास बात यह है कि युवती का शव बाथरूम में मिला है। हाथ और पैर को बांधकर युवती को एक बोरे और सूटकेस में छिपाया गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस केआला अधिकारी पहचे,मामले के बारे में पूछताछ की। सिडकुल पुलिस के अनुसार मूल रूप से शिवाजीनगर ग्वालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली 23 वर्षीय युवती सोनम पुत्री राकेश बीते मार्च माह में सिडकुल की कंपनी में काम करने हरिद्वार सिडकुल आई थी। युवती अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में किराये के कमरे में रहती थी। घटना का पता तब चला जब एक दुकानदार युवती से पैसे लेने उसके घर पहुंचा। दुर्गंध आने पर कमरे का ताला तोड़ा गया तो युवती का शव बाथरूम में मिला। हाथ और पैर बांधकर युवती के शव को बोरे और सूटकेस के सहारे छिपाने का प्रयास किया गया था। सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर डॉ. पूर्णिमा गर्ग समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारियां जुटाई। पुलिस की माने तो हत्या के बाद से सोनम के साथ रहने वाला युवक और पास में रहने वाली एक अन्य युवती फरार हैं। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। चिकित्सकों के मुताबिक पहले सिर में वार और फिर गला दबाकर हत्या की गई है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।