श्री राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम को मिले 551000 रूपये

 




 श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम को महंत रवीन्द्र पुरी ने दिया 5 लाख 51 हजार रुपए का चेक


 




श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर कनखल में आज कोविड 19 कोरोनावायरस महामारी के
चलते श्री महंत रविन्द्र पुरी अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट एवं सचिव ,पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने स्वामी श्री नित्याशुध्दानंद जी महाराज सचिव ,श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल हरिद्वार को 5 लाख 51 हजार रुपए की धनराशि का एक चैक भेंट किया।
इस अवसर पर स्वामी नित्याशुद्धानंद महाराज द्वारा श्री महंत रविंद्र पुरी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि जब से रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट की स्थापना हुई है तब से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी यहां का मुख्य ट्रस्टी रहा है तथा श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट को स्थापित करने के लिए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी द्वारा उस समय भूमि इत्यादि के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया था और समय समय पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी लगातार श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट के साथ निरंतर सहयोग करता रहा है। अभी इसी वर्ष पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के द्वारा महंत श्री रविंद्र पुरी के सहयोग से एक एंबुलेंस भी श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट को अर्पित की गई।
इस अवसर पर महंत श्री रविंद्र पुरी जी द्वारा यह भी घोषणा की गई की भविष्य में जब कभी भी श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट को कोई आवश्यकता होगी तो उनकी आवश्यकता को पूरी करने के लिए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सहयोग से अखाड़ा सदैव तत्पर रहेंगा ।
इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्री महंत राम रतन गिरी महाराज, मनसा देवी ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप शर्मा,अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।



 


 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा