सतपाल महाराज समेत उनके परिजनो और कर्मचारियों में पाया गया कोरोना संक्रमण

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनके परिजनो सहित 22 पाये गये कोरोना संक्रमित 


आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनके परिजनो और स्टाफ समेत 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार को उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री  अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी, जिसके बाद उनके आवास से 41लोगो के  सैंपल लिए गए थे। रविवार को मिली रिपोर्ट में महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके एक बेटे का सैंपल दोबारा लिया जा रहा है। कर्मचारियों के सैंपल में 17 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि बारह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पांच की जांच दोबारा की जाएगी।


Popular posts