प्रवासियों को ट्रेन से पहुंचाया हरिद्वार


पुणे से प्रवासियों को लेकर श्रमिक ट्रेन हरिद्वार पहुंची


(सुभाष कपिल )


 पुणे से प्रवासियों को लेकर चली  श्रमिक ट्रेन आज दोपहर हरिद्वार पहुंची, 1200 से अधिक यात्रियों को लेकर स्टेशन पर आयी ट्रेन का रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया एक एक बोगी से यात्रियों को उतारा गया बड़ी सुरक्षा और बंदोबस्त के बीच यात्रियों के स्वास्थ्य की थर्मल स्क्रीनिंग आदि के द्वारा जांच की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सी रविशंकर और ए डी एम मिश्रा व्यवस्था का जायजा लेते रहे 
आये हुए प्रवासी यात्रियों को समाज सेवियो और प्रशासन द्वारा भोजन आहार की व्यवस्था की गयी। स्वास्थ्य जांच में दो संदिग्ध पाये गए जिन्हें एक होटल में क्वारटीन किया गया है शेष को संबंधित जनपदो के कांउटर पर भेजा गया जहां से उनके जनपद की बसो से रवाना किया ।


Popular posts
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
लोकडाउन से नुकसान की भरपाई को जनता को आर्थिक मदद दे राज्य सरकार ,बिजली पानी के बिल और स्कूल फीस माफ हो सुनील सेठी
Image